Varanasi Airport News:  करीब 1000 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हो रही इस इमारत को देश के एक प्रमुख मंदिर का स्‍वरूप दिया जा रहा है. योजना के अनुसार इस भव्‍य इमारत को अगले 36 महीनों में बनकर तैयार हो जाना चाहिए. इस इमारत के बारे में अधिक जानकारी के लिए पढ़ें आगे…  

जल्‍द ही देश में एक ऐसी ‘इमारत’ का निर्माण होने जा रहा है, भविष्‍य में जिसकी गिनती देश की सबसे शानदार इमारतों में होगी. करीब 75000 वर्ग मीटर में तैयार हो रही इस इमारत के निर्माण में करीब 1000 करोड़ रुपए की लागत आएगी. 

माना जा रहा है कि अगले 36 महीनों में इस इमारत का निर्माण पूरा हो जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में तैयार हो रही यह इमारत वाराणसी वासियों के लिए एक बड़ी सौगात होगी. 

दरअसल, हम बात कर रहे हैं वाराणसी स्थिति लाल बहादुर शास्‍त्री अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पर बनने जा रही नई टर्मिनल की. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने नए एयरपोर्ट टर्मिनल के निर्माण का टेंडर हाल में ही अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड को सौंपा है.

वहीं, वाराणसी के लाल बहादुर शास्‍त्री अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट का डिजाइन भी पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है, जिसमे एएआई मुख्‍यालय की तरफ से स्‍वीकृति दे दी गई है. 

नए टर्मिनल को मिलेगा काशी विश्‍वनाथ मंदिर का स्‍वरूप

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने वाराणसी एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का कॉन्‍सेप्‍ट काशी विश्‍वनाथ मंदिर से लिया है. एयरपोर्ट के मुख्‍य इमारत को पूरी तरह से काशी विश्‍वनाथ मंदिर का स्‍वरूप देने की कोशिश की जा रही है.

जिसके तहत, टर्मिनल बिल्डिंग के शीर्ष पर काशी विश्‍वनाथ मंदिर की तरह तीन शिखर होंगे, जिसमें पहला- ओंकारेश्‍वर खंड, दूसरा- विश्‍वेश्‍वर खंड और तीसरा – केदारेश्‍वर खंड शामिल हैं. इन्‍हें त्रिशूल के तीन खंड के रूप में भी जाना जाता है.

नए टर्मिनल में नजर आएंगी मंदिर से जुड़ी यह खास बात

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, काशी विश्‍वनाथ मंदिर के आर्किटेक्‍चर को खास बनाने वाली लगभग सभी बातों को वाराणसी एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग में शामिल करने का प्रयास किया जा रहा है.

काशी के नई टर्मिनल बिल्डिंग में मिलेंगी ये सहूलियतें

वाराणसी एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग में मुसाफिरों के चेक-इन के लिए 72 चेकइन काउंटर्स बनाए जाएंगे. इसके अलावा, सेल्‍फ चेक इन क्‍योस्‍क, बैगेज ड्रॉप क्‍योस्‍क, बैगेज रैपिंग मशीन भी चेकइन एरिया में उपलब्‍ध होंगी.

टर्मिनल के प्री इंबार्केशन सिक्‍योरिटी चेक एरिया में सुरक्षा जांच के लिए करीब डेढ दर्जन काउंटर्स होंगे. इसके अलावा, यात्रियों की सहूलियत और विमानों के शीघ्र आवागमन के लिए एयरोबिज का निर्माण भी किया जाएगा. वाराणसी एयरपोर्ट का नया टर्मिनल पूरी तरह से डिजी यात्रा तकनीक से भी लैस होगा.

इसी कड़ी में, काशी विश्‍वनाथ मंदिर के मुख्‍य द्वारा के खंभों की तरह टर्मिनल बिल्डिंग के अगले खंभों को तैयार किया गया है. इन खंभों में झरोखों की नक्‍काशी भी बिल्‍कुल उसी तरह है, जैसी नक्‍काशी काशी‍ विश्‍वनाथ मंदिर में की गई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here