चोलापुर/संसद वाणी : थाना अंतर्गत अजगरा चौकी क्षेत्र में अजगरा ग्राम सभा के राम सहाय पाण्डेय (नखड़ू )उम्र 40 वर्ष जानकारी के अनुसार अपने खेत में आज ट्रैक्टर से जुताई कर रहे थे कि रोटावेटर की चपेट में आने से उनकी मृत्यु हो गई मौके पर स्थानीय चौकी प्रभारी अभिषेक पाण्डेय मौजूद है प्रशासन द्वारा विधि कार्रवाई की जा रही है |