दानगंज/संसद वाणी : चोलापुर थाना क्षेत्र के दानगंज चौकी अंतर्गत तराव निवासी देवनाथ गोंड़ उम्र लगभग 50 वर्ष और रामकुमार गोंड़ उम्र लगभग 36 वर्ष वाराणसी शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए गए थे वापस आते समय चोलापुर के पास बाइक अज्ञात वाहन से टक्करा गई ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर भेज दिया गया वहाँ से चिकित्सकों ने देवनाथ को ट्रामा सेंटर भेज दिया जहाँ हालत चिंताजनक बनी हुई थी और इलाज के दौरान देवनाथ गोंड़ की मृत्यु हो गई मृतक की पत्नी गीता, पुत्र बृजेश,विवेक, पुत्री प्रतिभा का रो-रो कर बुरा हाल है।
You May Also Like
Posted in
News
Puspha2
Posted by
Rajendra Ganotra