जमीनी विवाद में चली गई एक महिला की जान

सिंधोरा थाना फिर एक बार आया सुर्खियों में स्थानीय लोगों में भय का माहौल

वाराणसी/संसद वाणी : सिंधोरा थाना क्षेत्र सोनी मिश्रा (उम्र लगभग 46 वर्ष पत्नी धर्मेंद्र मिश्रा निवासिनी चकरमा थाना सिंधोरा वाराणसी की बीएचयू ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई, जिसके शव को बाद पोस्टमार्टम परिजनों एवं स्थानीय ग्रामवासियों द्वारा समय 4:30 बजे से 6:25 बजे तक, वाराणसी-सिंधोरा मार्ग पर ग्राम चकरमा के सामने शव को सड़क पर रख कर अभियुक्त की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क अवरुद्ध कर जाम दिया गया।

जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गये जिसमें पीड़िता सोनी मिश्रा को गंभीर चोट आई थीं, सिंधोरा थाना पर प्रार्थना पत्र भी दिया गया था पर तत्कालीन कार्यवाही नहीं हों पाई थीं सिंधोरा थाना से पीड़िता न्याय की गुहार लगाते लगाते अंत में चोट गंभीर होने के कारण दम तोड़ दी।

एसीपी पिंडरा तथा स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझा बुझा कर अभियुक्त की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर उक्त जाम खुलवाया गया।

More From Author

साधना फाउंडेशन के 13वें स्थापना दिवस पर काशी के 51 स्वैच्छिक रक्तदाताओं को काशी विश्वनाथ ब्लड कमांडो सम्मान 2025 से होगा सम्मान।

तहसील व पुलिस प्रशासन ने हटवाया तालाब और भीटा से अवैध कब्जा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *