चौबेपुर के जाल्हुपुर मे चली गोली घायल रितेश यादव को नरपतपुर सीएचसी ले जाया गया जहाँ से उसे ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर
चौबेपुर/संसद वाणी : चौबेपुर थानान्तर्गत रमना गांव में पिता-पुत्र के बीच हो रहे विवाद में बीच बचाव करने गए युवक को गोली लगने की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।प्राप्त सुचना के अनुसार सोमवार की रात्रि लगभग 7 बजे रमना गांव निवासी ईश्वर यादव अपने पिता हीरा यादव से जमीन बेचने को लेकर आपस में कहासुनी कर रहे थे तभी ईश्वर यादव असलहा निकालकर अपने पिता को मारने के लिए गोली चला दी वहीं बीचबचाव कर रहे रितेश यादव उर्फ नेता उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम रमना को गोली लग गई।
रितेश के बाएँ कंधे पर गोली लगी है जो आर-पार हो गई। परिजन उसे लेकर चौबेपुर थाने गये वहाॅ से पुलिस ने उसे प्राथमिक इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर लेकर गई है।वहीं घटना के बाद गोली चलाने वाला ईश्वर यादव फरार हो गया।