सिंधोरा थाना प्रभारी निकिता सिंह द्वारा अपराधियों पर गिर रहा हंटर अब खैर नहीं अपराधियों की
सिंधोरा थाना क्षेत्र कस्बे रूपचंद्रपुर गांव के रहने वाले सतेंद्र श्रीवास्तव पुत्र राजेश श्री वास्तव की तहरीर पर 31मई 2023 में मुकदमा संख्या 74/23 पर कराया गया था।
इस बाबत थानाध्यक्ष निकिता सिंह ने बताया कि सत्येन्द्र कुमार श्रीवास्तव के नाम वाले आधार और पैन कार्ड पर अभियुक्त मनीष कुमार का फोटो लगाकर राहुल विश्वकर्मा एवम मुकेश राही द्वारा उपलब्ध कराये गये अन्य कागजात से एक रेफ्रीजेरेटर व एसी फाईनेन्स कराया था ,जिसमे कूटरचित दस्तावेज के आधार पर आरोपी जिसमे मुकेश राही पुत्र रामजन्म राम निवासी हाल पता बेलवा बाबा सब्जी मंडी जनपद वाराणसी मूल पता TTS 1/46 एनटीपीसी कॉलोनी सिंगरौली मध्य प्रदेश को मुखबिर की सूचना पर खन्ना रेडियोज, पहड़िया थाना लालपुर पांडेयपुर से गिरफ्तार कर थाना सिंधोरा द्वारा आवश्यक विधि कार्रवाई के लिए जांच पड़ताल की गई तो इनके खिलाफ कई जगहो से में चोरी समेत अनेक शिकायत भी मिले।
वही पुलिस तब शक हुआ जब यह पता चला कि सतेंद्र यहाँ नही उस समय दुबई में रह रहा है। तब बैंक से लगायत फाइनेंस कम्पनी तथा इलेक्ट्रॉनिक दुकान के ब्यौरा जुटाया तो सच्चाई सामने आई। जिस पर पूर्व मे एक अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आज दिनाँक 5.11.24 को पुलिस द्वारा अपने जांच की सीमाओं को बढ़ाते हुए पता किया कि उक्त मुकेश राही को गिरफ्तार कर लिया गया, जहां उसने अपने साथी के साथ इस प्रकार के कृतियों में शामिल होना पाया गया जिसके आधार पर पुलिस ने आज उसको गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया |