सद्दाम हुसैन पुत्र हबीबुल्लाह चकफरीद थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर।
एसटीएफ, उत्तर प्रदेश को विगत काफी समय से फरार/पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर अपराध करने एवं अन्य अपराधों में लिप्त होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एस०टी०एफ० की विभिन्न इकाईयो/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके अनुक्रम में निरीक्षक पुनीत परिहार, एसटीएफ फील्ड ईकाई वाराणसी के नेतृत्व में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। अभिसूचना संकलन के दौरान यह भी ज्ञात हुआ कि उक्त फरार अपराधी सद्दाम के घर वालों द्वारा सद्दाम के अपहरण के सम्बन्ध में थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर में एक अन्य मुकदमा मु0अ0सं0-79/18 धारा 364 भा0द0वि0 विरूद्ध शौकत अली पुत्र रफीक, अलगू मोहन पाल पुत्र जितेन्द्र मोहन पाल व किसन मोहन पाल पुत्र जितेन्द्र मोहन पाल पंजीकृत कराया गया है तथा उक्त सम्बन्ध में मा0 उच्च न्यायालय में हैवीयस कार्पस (बन्दी प्रत्यक्षीकरण) पिटीशन भी दाखिल किया गया है, जिसमें मा0 न्यायालय द्वारा सद्दाम हुसैन उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है। टीम के द्वारा उक्त अभियुक्त के सम्बन्ध में संकलित अभिसूचना को विकसित करने पर ज्ञात हुआ कि सद्दाम लुकछिप कर मुम्बई (महाराष्ट्र) में रह रहा है। अभियुक्त की गिरफ्तारी की प्रत्याशा में मुम्बई में अपने अभिसूचना तन्त्र को विकसित करते हुए एस0टी0एफ0 टीम जनपद गाजीपुर के थाना कोतवाली पुलिस टीम को साथ लेकर मुम्बई (महाराष्ट्र) पहुंची। मुम्बई (महाराष्ट्र) में अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि सद्दाम हुसैन वर्तमान में आशा कम्पाउण्ड आर0के0 स्टूडियो, हुण्डई शोरूम चेम्बुर मुम्बई (महाराष्ट्र) के पास मौजूद हैं, इस सूचना पर एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई वाराणसी टीम द्वारा उक्त स्थान पर पहुंचकर सद्दाम हुसैन उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि उसके विरूद्ध दिनांक 15-09-2017 को थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर में मु0अ0सं0-2937/17 धारा 366/376/323/506/120बी भा0द0वि0 पंजीकृत हुआ था। जिसके बाद से ही वह फरार हो गया था तथा मुम्बई में लुकछिप कर रह रहा था। मुम्बई जाने बाद उसने अपने सभी पुराने सम्पर्क नम्बरों को बन्द कर दिया। मुम्बई में सर्वप्रथम कपड़े की फैक्ट्री में काम किया, उसके बाद एक स्कूल की गाड़ी चलाने लगा। काफी दिनों से हुण्डई के शोरूम में काम कर रहा था। मुम्बई भागने के बाद वह अपने घर वालों व रिश्तेदारों से सारा सम्पर्क खत्म कर लिया गया
अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here