स्वच्छता एवं पर्यावरण का शपथ दिलाते हुए किया पौधारोपण

वाराणसी/संसद वाणी : राजातालाब आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के चयनित विशेष गांव दयापुर में पंचायत सचिवालय पर मंगलवार को खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में ग्राम प्रधान वीरेंद्र कुमार की देखरेख में पंचायती राज मंत्रालय द्वारा आयोजित विशेष ग्राम सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि मोहित गुप्ता सलाहकार पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार तथा खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह यादव तथा एडीओ पंचायत प्रवीण सिंह द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण करने के उपरांत ध्वजारोहणकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने ग्राम प्रधान वीरेंद्र कुमार तथा रोजगार सेवक धर्मेंद्र यादव के सहयोग से गांव के 75 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक महिला का नाम कलावती देवी तथा के एल जायसवाल सहित लगभग 80 गांव के वरिष्ठ नागरिकों को अंग वस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों द्वारा एक पेड़ मां के नाम के तहत तालाब के किनारे पौधारोपण भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान टीआरआई संस्था द्वारा बनाए गए ग्राम पंचायत विकास योजना का मॉडल एवं समूह की महिलाओं द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टालो का अवलोकन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मोहित गुप्ता ने दयापुर गांव की साफ सफाई एवं लोगों की हिस्सेदारी की सराहना करते हुए ग्राम पंचायत विकास योजनाओ तथा नौ विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया और लोगों ने स्वच्छ एवं हरित गांव हेतु शपथ दिलाया।कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों को ग्राम प्रधान वीरेंद्र कुमार द्वारा अंग वस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अनिल विश्वकर्मा ने की धन्यवाद ज्ञापन सचिव सुरेश यादव ने की।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से टीआरआई श्वेता ,संदीप मोफिद, किरण, सचिव सुरेश यादव, पंचायत सहायक सौरभ, रोजगार सेवक धर्मेंद्र यादव, विजय राजभर, शर्मिला देवी, सोनी मौर्य, जटाशंकर तिवारी,मुन्ना भगत,देवनाथ पटेल सहित समूह की महिलाएं उपस्थित रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here