चोलापुर/संसद वाणी: चोलापुर थाना क्षेत्र के सहड़ीह में जमीन का पैसा मांगने पर घर में घुसकर मारपीट और महिला से अभद्रता किया गया जिसकी लिखित शिकायत चोलापुर थाना पर किया गया ऋषी केश सिंह पुत्र मैनेजर सिंह ने आरोप लगाया कि जमीन का पैसा मांगने पर अजय सिंह पुत्र लोकनाथ सिंह व अन्य लोग घर पर गए और गाली गलौज देते हुए मार पीट किया व घर मे मेरी पत्नी से अभद्रता की जिसकी लिखित तहरीर चोलापुर थाना पर दिया गया जिसमें चोलापुर पुलिस के द्वारा मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच कार्रवाई शुरू की गई।