दानगंज/संसद वाणी :चोलापुर थानागर्त दानगंज चौकी क्षेत्र के ढेरही (लखनपुर) ग्राम निवासी फर्जी चेक देने के आरोपी के विरुद्ध दानगंज चौकी प्रभारी आदित्य सेन सिंह ने गुरुवार को कुर्की की कार्रवाई की चौकी प्रभारी दानगंज आदित्य सेन ने बताया कि धारा 138 के अभियुक्त ओम प्रकाश गुप्ता पुत्र लालजी गुप्ता ने रूपक चौबे नामक व्यक्ति को फर्जी चेक दिया था, चेक बाउंस होने के बाद भुक्तभोगी ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया । न्यायालय द्वारा प्रदत्त धारा 82 की नोटिस गुरुवार को आरोपी के ढेरही स्थित घर पर चस्पा की गई तथा परिवार में मौजूद अन्य लोगों को चेतावनी दी गई कि यदि न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करेंगे तो न्यायालय के आदेश पर अग्रिम 83 (कुर्की) की कार्रवाई भी की जाएगी।
