वाराणसी/संसद वाणी : भारत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए आयुष्मान आरोग्य मंदिर की स्थापना की गई थी। स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए भारत सरकार की तरफ से सभी स्वास्थ्य इकाइयों का नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस करवाया जा रहा है, जिसमें वाराणसी के ब्लॉक पिंडरा में स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर गरथमा भी अब NQA’s सर्टिफाई हो चुका है। जिसके तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिर गरथमा में अब 14 प्रकार की जांचों से लेकर 62 प्रकार की दवाएं, विशेषज्ञों से टेली कंसल्टेशन परामर्श तथा अन्य स्वास्थ्य योजनाओं का सीधा लाभ आमजन तक पहुंच सकेगा।
आयुष्मान आरोग्य मंदिर गरथमा के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मनोज मेहरा ने इस उपलब्धि का श्रेय मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाराणसी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी पिंडरा डॉ वरुण, डॉ तनवीर, डॉ यतीश पाठक, डॉ दीपकेश्वर प्रसाद, डॉअनुपम मिश्रा बीपीएम, बीसीपीएम, पिंडरा, ग्राम प्रधान अनीता देवी, अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी आशीष,राहुल राज, आकाश, दिनेश, अंकित शर्मा, सुपरवाइजर राजेंद्र, उपकेंद्र गरथमा की एएनएम ज्योति गौतम अन्य एएनएम अंशु, मंजू, गीता देवी तथा समस्त आशाओं एवम आशा संगिनी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिण्डरा तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिर के समस्त कर्मियों को धन्यवाद ज्ञापित कर बधाई दी।