अत्यधिक धूप एवं लू से बीमाऱ हो रहे छात्र, उपस्थिति भी प्रभावित

वाराणसी/संसद वाणी :तेज धूप एवं भीषण तापमान के मद्देनजर शासन द्वारा व्यापक प्रचार- प्रसार तथा बचाव हेतु हीट स्ट्रोक एडवाजारी जारी की गयी है जबकि मौसम विभाग द्वारा शनिवार का अधिकतम तापमान 43°बताया गया जिसके अनुसार बनारस सर्वाधिक तापमान वाला जिला रहा।
उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी वाराणसी ने उक्त का संज्ञान लेते हुए छात्र हित में कक्षा एक से लेकर आठ तक के सभी बोर्ड सहित परिषदीय विद्यालयों के संचालन का समय परिवर्तित कर प्रातः 7:30से अपराह्न 12:30 बजे तक निर्धारित कर कड़ाई से अनुपालन का निर्देश जारी किया था, जोकि माध्यमिक विद्यालयों में पूर्व से ही लागू है ल

किन्तु बीते तीन दिन पहले शिक्षा निदेशक (बेसिक शिक्षा )उत्तर प्रदेश ने इसे टाइम एंड मोशन तथा जिला प्रशासन का बेजा दखल बताते हुए विद्यालय पुनः 8 बजे से 2 बजे तक संचालित करने का फरमान जारी कर दिया l जिसका खामियाजा मासूम बच्चे भुगत रहे हैं और आये दिन बीमार व गर्मी से अचेत हो रहे हैं l जिसका खासा प्रभाव छात्र उपस्थिति पर भी पड़ रहा है। जबकि अभिभावक इसके लिए प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों क़ो कोस रहे हैं ल


उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सकलदेव सिंह एवं जिलामंत्री डा शैलेन्द्र विक्रम सिंह ने एक विज्ञप्ति जारी कर छात्र हित में बच्चों के स्वास्थ्य के मद्देनजर विद्यालय का संचालन समय 7 बजे से साढ़े 11 बजे तक किये जाने की मांग की है ।
प्रतिनिधि द्वय ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों की तुलना उन पंच सितारा एसी बसों व कक्षा कक्ष में संचालित निजी विद्यालयों से कदापि न की जाय तथा नियम बनाते समय परिषदीय विद्यालयों की दुरूह भौगोलिक परिस्थितियों तथा काम चलाऊं संसाधनों का अवश्य ध्यान देना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here