Friday, April 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशवाराणसीकाशी बंगाली स्वर्ण शिल्पी सोसाइटी द्वारा दुर्गा पूजा के उपलक्ष में कराया...

काशी बंगाली स्वर्ण शिल्पी सोसाइटी द्वारा दुर्गा पूजा के उपलक्ष में कराया गया रक्तदान

वाराणसी/संसद वाणी : काशी बंगाली स्वर्ण शिल्पी सोसाइटी द्वारा दुर्गा पूजा के उपलक्ष में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र (दयालू गुरु) के कर कमल द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। उक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी शिव गोपालजी, विशिष्ट अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ के प्रदेश महामंत्री शैलेश वर्मा तथा संचालन उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष घनश्याम सेठ (बच्चा) ने किया। कार्यक्रम का आयोजन काशी बंगाली स्वर्ण शिल्प सोसाइटी के अध्यक्ष भक्ति माहिती बापी दादा आलोक सामंत राजू जी प्रवीण दादा सुशांत दादा गणेश दादा आदि ने मिलकर किया। कार्यक्रम में लगभग 120 लोगों ने रक्तदान किया है। रक्तदान करने में नारी शक्ति भी शामिल थी।

कार्यक्रम में सैकड़ो सर्राफा व्यवसाय उपस्थित होकर रक्तदाताओं का उत्साह वर्धन करते नजर आए। आयोजक मंडल ने उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र का आभार जताया तथा कहा आपके आगमन से हम सभी आयोजक मंडल को इस कार्य को करने में बहुत ज्यादा सम्मान के साथ उत्सवर्धन आपके द्वारा प्राप्त हो रहा है, जिसके हम सब आभारी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments