वाराणसी/संसद वाणी : वाराणसी चौक क्षेत्र का सबसे वीवीआईपी KVM रोड कहा जाता है लेकिन इस रोड पर हमेशा जाम लगे रहने की वजह से यहाँ की स्थानीय जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है इस समस्या पर नजर पड़ते ही चौक थाना प्रभारी विमल कुमार मिश्रा ने खुद कमान संभाली और रोड पर उतर गये, और चौक के आस- पास के क्षेत्रों तक अतिक्रमण हटवाया व जाम से स्थानीय जनता को निजाद दिलायें |
दिन पर दिन वाराणसी में यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है जिसकी वजह से जाम की समस्या भी बढ़ रही है पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने जाम को हटाने के लिए सभी थाने के थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी को सख्त निर्देश दिया है आपके थाना अंतर्गत कही भी अगर जाम होता है तो उसकी जिम्मेदारी थाना प्रभारी व चौकी इंचार्ज की होगी। चौक थाना प्रभारी विमल कुमार मिश्रा ने क्षेत्र के बोनानाल चौराहा, ठठेरी बाजार चौराहा, काशी विश्वनाथ तक गस्त किया गस्त के दौरान चौक थाना प्रभारी विमल कुमार सिंह, दालमंडी चौकी प्रभारी गौरव कुमार ब्रह्मनाल चौकी प्रभारी वैभव कुमार शुक्ला वर्तमान काशीपुर चौकी इंचार्ज मनीष सिंह, एवं अन्य सुरक्षाकर्मी उपस्थित रहे।