वाराणसी/संसद वाणी : ट्रेड सेंटर मकबूल आलम रोड पर एलआईसी नगर शाखा तीन पर रविवार को एजेंट पूर्व अध्यक्ष लियाफी आनंद कुमार सिंह की हृदय गति रुकने से मौत को लेकर एलआईसी अभिकर्ताओं ने शाखा कार्यालय पर बुधवार को 2 मिनट का मौन रखते हुए मृतक आत्मा की शांति के लिए से ईश्वर से प्रार्थना की गई कंडोलेंस करने का निर्णय लिया एजेंट फेडरेशन लियाफी के शाखा अध्यक्ष रामनिवास यादव के नेतृत्व में 2 मिनट का मौन रखते हुए शोक सभा की गई इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अवधेश पांडे पूर्व अध्यक्ष भोलानाथ पटेल अरुण पाठक पूर्व अध्यक्ष और नंदलाल सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष सभातुल्लाह, सिद्दीकी, भोनू, रामनरेश, राजेश परवेज आलम, अमित गुप्ता, राधेश्याम प्रजापति, राजेश यादव आदि लोग मौजूद रहे |
You May Also Like
Posted in
वाराणसी
बच्चों को निमोनिया से बचायेगा “सांस”- सीएमओ
Posted by
Mahesh Pandey
Posted in
वाराणसी
मानव श्रृंखला के द्वारा दिया गया मानवाधिकार दिवस का संदेश
Posted by
SANSAD VANI