Sunday, July 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशवाराणसीसेंट जॉन्स एलुमनाई एसोसिएशन एवं दी बनारस क्लब लिमिटेड द्वारा मोक्ष वाहिनी...

सेंट जॉन्स एलुमनाई एसोसिएशन एवं दी बनारस क्लब लिमिटेड द्वारा मोक्ष वाहिनी एवं बाँडी चिलर क़ा समाज को समर्पण

वाराणसी/संसद वाणी : जीवन के अंत के बाद भी सेवा के भाव के साथ सेंट जॉन्स मडोली एलुमनाई एसोसिएशन एवं दी बनारस क्लब लिमिटेड द्वारा आज दिनांक 8 अक्टूबर को एक मोक्ष वाहिनी एवं एक बॉडी चिलर का जन समर्पण मण्डलायुक्त वाराणसी कौशलराज शर्मा एवं जिलाधिकारी वाराणसी एस. राजलिंगम की उपस्थिति में बनारस क्लब प्रांगण में किया गया।बनारस क्लब के सचिव डॉ एन पी सिंह ने बताया की काशी जैसे व्यस्त शहर में ट्रैफिक एवं दूरी के कारण अब लोगों को अपने प्रियजनों के शव कंधे पर रख के घाट तक ले जाना आसान नहीं रह गया। इस परिस्थिति में मानसिक रूप से व्यधित परिजनों की असुविधा को ध्यान में रखते हुए इस मोक्ष वाहिनी की सेवा प्रारम्भ करने का निर्णय लिया गया जिसे सेंट जॉन्स मडोली एलुमनाई एसोसिएशन के सहयोग से आज शुरु किया जा रहा है
सेंट जान्स मंडोली एलुमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष वरुण मूंदडा ने बताया की संस्था के पूर्वाध्यक्षों एवं कार्यकारिणी ने जन सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसका कार्य को करने का संकाय लिया था जिसे आज पूरा किया गया है। यह वाहन एवं चिलर एसोसिएशन द्वारा बनारस क्लब को प्रदत किया गया है।

महलायुक्त कौशलराज शर्मा ने इस पुनीत सेवा कार्य के लिए दोनों संस्थाओं को धन्यवाद दिया और भविष्य में इस प्रकार के और सेवा कार्य करने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने काशी की जनता एवं विभित्र संस्थाओं के सेवा भाव की सराहना की और कहा की काशी जैसा सेवा का संकल्प पूरी दुनिया के लिए एक नजीर है।
जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने सस्था की भरोसा दिलाया की वाहन के संचालन में जिला प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग मिलेगा तथा दोनों संस्थाओं के सदस्यों को साधुवाद दिया।
तत्पश्चात वाहन पर माल्यार्पण कर एव प्रार्थना करके वाहन को जनता को समर्पित किया गया
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सीए अतुल सेठ, दीपक मधोक, रोहित कपूर, वैभव कपूर,मनीष माहेश्वरी, सलिल शाह, उदप राजगढ़ीया,समीर कपूर, दीपक जैन, गुंजन चांडक, प्रदीप चौरसिया, सचिन अग्रवाल, मोहित मेहरा दीपेश वशिष्ठ , जयदीप सिंह, विशाल अग्रवाल, अपूर्व मित्तल अमित अग्रवाल, अपूर्व मित्तल, शाश्वत खेमका ,विश्धनाथ शाह, नरेश कोहली श्रेयाश जैन, अनिल ओहरी, वैभव अग्रवाल,आलोक पांडे डॉक्टर श्रुति आनंद जूही कोठारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments