सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्त्ताओं के उत्पीड़न को लेकर पुलिस कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

SHO सिंधोरा के ACP पिडंरा के साथ मिलकर हिटलर रवैया के संबंध में की शिकायत

विश्वनाथ प्रताप सिह

वाराणसी/संसद वाणी : जिला अध्यक्ष सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी जिला इकाई उमेश कुमार राजभर और हमारे जिला इकाई टीम व हमारे पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कुमार पांडेय जो कि वर्तमान में पिडंरा ब्लॉक के अंतर्गत रामनगर गजेंद्रा गांव के ग्राम प्रधान के द्वारा जिला मुख्यालय वाराणसी पर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल को ज्ञापन दिया गया, बताया की सिंधोरा थाना अध्यक्ष के द्वारा क्षेत्र में हिटलर शाही की जा रही है सिंधोरा थाना अध्यक्ष निकिता सिंह के द्वारा हमारे कार्यकर्ताओं को फर्जी SC/ST के मुकदमे में फसाया जा रहा है और बिना जांच किये ही मुकदमा भी दर्ज कर दिया जा रहा है। SHO सिंधोरा के द्वारा उनके थाना अंतर्गत क्षेत्र में जितने भी चोरी हुई है इसमें क्रमशः ग्राम बूँची भगवती माता की मंदिर पर दो बार लगातार चोरी,अमौत गांव के महाकाली माता मंदिर में चोरी,चरए गांव के राजपत तिवारी के यहां चोरी।जयप्रकाश मुर्गा वाले के यहां चोरी,करौना गांव प्राथमिक विद्यालय पर चोरी,सिंधोरा से एक मैजिक चोरी मामले में सिंधोरा थाना अध्यक्ष के द्वारा ₹ 70000 लेकर चोर को छोड़ दिया गया।

इन सब विषयों पर जब कार्यकर्ताओं और हमारे पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद पांडेय के द्वारा पूछा गया तो अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए सबको फर्जी मुकदमे मे फसाने की धमकी देते हुए थाने से भगा दिया गया। हमारे पार्टी के कल्लन पटेल हैं,उनकी लड़की गायब हुई जिसका एफआईआर दर्ज न करके गुमशुदगी दर्ज करवाया गया और 4 महीने हो गए। अब तक विवेचना नहीं किया गया। लड़की का पता लगाकर जब हमारे कार्यकर्ता बताएं तो उनके द्वारा गाड़ी करने को कहा गया। गाड़ी करो तब हम लोग मुंबई जाएंगे,जहाज का टिकट कराओ यह कहकर अभी भी टाला जा रहा है। यदि कोई भी दो पक्ष कुछ भी वाद विवाद में थाने जाते हैं तो अगर समझौता भी कर लेते हैं तो SHO सिन्धोरा के द्वारा अपने कारखास के माध्यम से 10000 रुपया लिया जाता है जिसका प्रूफ हमारे पास है। देवी व पंचम बनवासी (जिला जौनपुर) से फर्जी SC/ST का मुक़दमा स्वयं थानाध्यक्ष के द्वारा ACP पिंडरा प्रतीक कुमार के नाम प्रार्थनापत्र पर स्वतः ही विगत दिनों पूर्व 14/09/2024 को अभियोग पंजीकृत करने का आदेश बिना पूर्व जांच के दे दिया गया। इसी तरह से सिंधोरा थाना अंतर्गत ग्राम करेमुआ के सचिन राजभर की हत्या हो जाती है और वहां पर थाना अध्यक्ष महोदय गई भी नहीं और बोली एक्सीडेंट है,जबकी हत्या हुई है। इस संदर्भ मे ग्रामीणों से ठीक से बात भी नहीं की जिसके कारण वहां के ग्रामीण उग्र हो गए और धरना प्रदर्शन करने लगे जिससे वह सभी के ऊपर लाठी चार्ज ACP पिडंरा के साथ मिलकर करवायी। थाना अध्यक्ष महोदया के द्वारा व एसीपी पिंडरा के साथ से मुकदमा करने की धमकी देती है। एकदम हिटलर शाही पर आ गई हैं एसीपी पिडंरा महोदय के सपोर्ट से।

अतः उच्च अधिकारियों से निवेदन किया कि उक्त प्रकरण संज्ञान में रखते हुए सिंधोरा थाना अध्यक्ष जो कि अब थाना क्षेत्र को सही ढंग से चला नहीं पा रही हैं। बस अपने हिटलर शाही पर आ गई हैं। जनता और क्षेत्रीय लोग परेशान है। जब से थाने पर आई हैं,बस विवाद हो रहा है। हमारे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है। इनको तत्काल कार्रवाई करके हटाया जाए जिससे क्षेत्र में शांति बन सके।नहीं तो हम सभी पार्टी के कार्यकर्ता है।आगे बड़ा आंदोलन करने को बाध्य रहेंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

More From Author

अंग्रेजी शराब की दुकान में आधी रात को मिर्ची से धुआं कर सेल्समैन को बाहर निकाल कर हुई थी शराब व नगदी की लूट की घटना, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

ब्रेथ इजी द्वारा 36वीं वाहिनी पीएसी कैंपस में पुलिसकर्मी व परिजन का हुआ नि:शुल्क स्वास्थ्य परिक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *