चोलापुर में दो भाइयों पर जानलेवा हमला, दोनों गंभीर रूप से घायल, मुकदमा हुआ दर्ज

दानगंज/संसद वाणी : चोलापुर थाना अंतर्गत दानगंज चौकी क्षेत्र भदवॉ निवासिनी सुनीता सिंह ने आरोप लगाया है कि उनके दो बेटों अमन सिंह और आशु सिंह को कुछ लोग उठाकर कहीं ले गए और उनपर जानलेवा हमला कर मरणासन्न अवस्था मे मारकर फेंक दिया। दोनों को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें दीनदयाल हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।


सुनीता सिंह ने बताया कि हमलावर अनिल, शिवम, सत्यम, वीरेंद्र सिंह, सचिन, सुमित और रामबहल, ने साजिश रचकर उनके बेटों पर लाठी डंडे से लैस होकर जानलेवा हमला किया। यह भी आरोप लगाया गया है कि अनिल सिंह और सत्यम सिंह पहले से अपराधी प्रवृत्ति के हैं और जमानत पर रिहा हुए थे। पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है

More From Author

सेंट्रल बार एसोसिएशन के महामंत्री पद के प्रत्याशी अनूप सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया।

मंडलीय/जिला चिकित्सालय में तैनात होमगार्ड की तबियत बिगड़ी, स्टेचर ना मिलने पर साथियों ने टांगकर इमरजेंसी में पहुंचाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *