चोलापुर/संसद वाणी: चोलापुर थाना क्षेत्र के दानगंज चौकी क्षेत्र में बढ़ता जा रहा क्राइम आये दिन कुछ ना कुछ घटना आ हीं जाती है सामने आज ग्राम सभा रसड़ा में बाइक टकराने से दो पक्षों में मार पीट हो गई जिसमें सूरज सिंह (चन्दन सिंह )पुत्र हरिहर सिंह निवासी तराँव गंभीर रूप से घायल हो गये है पीड़ित ने चोलापुर थाना पर तहरीर दिया है जिसमे उन्होंने यह आरोप लगाया है कि वह किसी काम से शुक्रवार शाम को भदवा गांव से वापिस आते समय बाइक अंकुर सिंह के बाइक से टकरा गई जिसमें कहासुनी होने लगी और मामला बढ़ा तो कई लोगो ने मिलकर लाठी डंडे और रॉड से वार कर दिया जिससे सर में गंभीर चोट आयी है,दानगंज चौकी क्षेत्र में आये दिन दबंगई देखी जा रही है स्थानी प्रशासन अंकुश लगाने में नाकाम,मारपीट में घायल को स्थानीय लोगों द्वारा अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया |