चोलापुर/संसद वाणी : पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के आदेशानुसार आगामी त्यौहार धनतेरस, दिवाली, भैया दूज तथा डाला छठ के अवसर पर त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु आज शुक्रवार आगामी त्यौहार के मद्दे नजर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया,बढ़ते अपराध पर लगाम कसने के लिए, इसी क्रम में रात्रि में चोलापुर थाना प्रभारी ईश्वर दयाल दुबे व दानगंज चौकी प्रभारी आदित्य सेन सिंह दानगंज बाजार में मय फ़ोर्स के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाईं संदिग्ध दिख रहे टू व्हीलर और फोर व्हीलर की सघन चेकिंग की गई,दानगंज बाजार में सभी शराब की दुकानों पर जाकर सीसीटीवी फुटेज व रजिस्टर चेक किया गया व थाना प्रभारी ने निर्देशित किया चौकी प्रभारी को जो भी दुकान रात्रि 10 बजे के बाद खुला हुआ मिला तो उसपर कार्यवाही की जाये और सभी शराब के दुकानदारों को भी चेताया कि समय से अपनी दुकान खोले और बंद करें |
अपराधियों में भय का माहौल देखा जा रहा है | राहगीरों को थाना प्रभारी ने बताया कि आप लोगों की जो भी समस्या हो आप लोग के लिए चोलापुर पुलिस आपके सहयोग के लिए 24 घंटा हाजिर है |बाजार के सभी ब्यापारी संग मीटिंग किये |दानगंज बाजार के लोगों नें थाना प्रभारी की खूब प्रशंसा की व सभी ब्यापारीयों ने पुलिस की सहयोग के लिए तत्परता से साथ देने का आश्वासन दिया |