वाराणसी/संसद वाणी: विकास खण्ड पिण्डरा के 60 एवम विकास खण्ड बड़ागाँव के 65 किसानों को सरसो का बीज विधायक पिण्डरा द्वारा वितरण किया गया।इस अवसर पर पिण्डरा विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किसान भाइयों के हित में किसान सम्मान निधि,फसल बीमा योजना,किसान दुर्घटना बीमा,निःशुल्क सिचाई सहित अनेको योजनाएं चलाई जा रही है। किसानों को उच्च गुणवत्ता युक्त का खाद बीज मिले यह प्रयास रहता है,साथ में उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी बड़ागांव राजेश सिंह,जिलाउपाध्यक्ष भाजपा पवन सिंह,एडीओ पंचायत पिण्डरा अशोक दुबे,बड़ागांव सुनील सिंह,एडीओ कृषि बड़ागाँव,अशोक पाल,पिण्डरा राहुल यादव,मंडल अध्यक्ष बड़ागाँव अरविंद मिश्रा,राजन सिंह,महेश सिंह,रवि मिश्रा,शिव तिवारी,लक्ष्मण पटेल,शिव रतन गिरी,जितेंद्र सेठ, जितेंद्र पटेल रहे।