छत के रास्ते घर मे घुस कर किया लाखों का माल पार

चोलापुर /संसद वाणी: मकान के पिछले हिस्से से चढ़े चोरों ने नकदी सहित लाखो के सोने चाँदी के आभूषण किया पार ताला दूटा देख परिजन रह गए सन्न कटारी गांव मंगलवार देर रात में मकान के पिछले हिस्स में बन बाथरूम की छत के सहारे मकान की छत पर चढ़ घर में घुसे चोरो ने लाखो रुपये के आभूषण समेत हजारो नगदी पर हाथ साफ कर दिया जानकारी के अनुसार कटारी गांव के निवासी रविंद्र पाल परिवार के साथ खाना खा कर सोने अपने कमरे में चले गये परिजन उठे तो दो कमरों का टूटा ताला व आलमारी देख सन्न रह गये, चोरों ने छत के सहारे आंगन में उतरकर जिस कमरे में परिजन सो रहे थे उसे बाहर से बंद कर दिया तथा दो अन्य कमरों को खंगाल डाला। पीड़ित के अनुसार चोरों ने आलमारी में रखा 32000 नगदी , सोने की चार अंगुठी, चार सिकड़ी, हाफ करधनी, पायजनी समेत लगभग लाखों रुपए किमत के सोने चांदी के आभूषण पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। वही पीडित रविन्द्र पाल ने चोरी की घटना की शिकायत चोलापुर थाने में दी है। चोलापुर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

More From Author

बड़ी खबर…लंका पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

विभिन्न संगठनों और दलों ने मनाई गांधी जयंती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *