वाराणसी/संसद वाणी : बड़ा गांव थाना क्षेत्र अकोढा गांव में रविवार को ठा. बुद्धन सिंह स्मारक संस्थान द्वारा आदर्श शिक्षक सम्मान समारोह किया गया जिसमें कुशल शिक्षिका को पुरस्कार में स्कूटी गाड़ी दी गई,जिसमें आकोड़ा गांव निवासी डॉक्टर नंदलाल सिंह पुत्र स्वर्गीय ठाकुर बुधन सिंह अपने पैतृक गांव पहुंचकर बेसिक प्राइमरी विद्यालय सहित जूनियर विद्यालय के शिक्षकों के साथ अपने कुछ पुरानी यादों को शेयर किया साथ ही डां नन्दलाल सिंह ने कहा कि प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षक ही हमे याद रहते है, छात्रो का भविष्य इन्ही कक्षा मे ही तय होता है आज मै जो हू अपने प्राथमिक शिक्षक की देन है, इस अवसर पर बडागाव कम्पोजित विद्यालय की शिक्षिका मन्जू सिंह को स्कूटी देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल ने भी अमेरिका के डा नन्दलाल सिंह को माल्यार्पण कर सम्मानित भी किया.कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति डॉ. नंदलाल सिंह की रही जो आईआईटी मुम्बई से शिक्षा ग्रहण कर अध्यापन का कार्य अमेरिका में कर रहे है।
इस दौरान नंदलाल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि में भले सात समंदर पार अमेरिका में हूं लेकिन मेरा लगाव हमेशा अपने मातृभूमि से, अपने गांव से रहता है,कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व ब्लाक प्रमुख बड़ागांव सत्येंद्र सिंह एवं संचालन ने की प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष बड़ागांव अजय तिवारी ने किया। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव नागेश्वर सिंह जिला उपाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह, सदर उपाध्यक्ष विजय शंकर चौबे, कोषाध्यक्ष अभय यादव, आर डी यादव, अप्रित सिंह, नागेश्वर सिंह, सहित संस्थान के सचिव सुरेश सिंह, पुष्पा सिंह, संतोष सिंह, जितेंद्र पाण्डेय, उमाकांत शर्मा,राजेश श्रीवास्तव, विनय गौतम सहित शिक्षक एवं गणमान्य रहे।