चोलापुर/संसद वाणी : चोलापुर थाना अंतर्गत चंदा पुर चौकी क्षेत्र चमरहा बाजार स्थित हनुमान गंज में आज नव युवक दुर्गा पूजा समिति द्वारा पंडाल में स्थापित दुर्गा प्रतिमा को गाजे बाजे के साथ बाजार से होते हुए अल्लोपुर इमिलिया बाजार में हजारों की संख्या में जय श्रीराम का उदघोष करते हुए जन मानस का सैलाब उमड़ पड़ा।शाम के बेला में माँ की अंतिम विदाई देखनें के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़,माता की प्रतिमा ऐसी लग रही थी कि मानो माता उस प्रतिमा में स्वय प्रकट हो गई है। चारो तरफ माता के जय कारे का नारा लग रहा था।

अंत में जयकारों के बीच अल्लोपुर में स्थित पोखरे में समिति के लोगो द्वारा मां के प्रतिमा का विसर्जन किया गया। स्थानीय प्रशासन की मौजूदी में हो रहा विसर्जन मौके पर उपस्थित गणमान्य लोगों में कपिल सिंह उर्फ टाइगर वशिष्ठ सिंह, बंटी सिंह, दीपक सिंह, कमलेश, संतोष कुमार, राजा सिंह, बबलू सिंह आदि कई लोग उपस्थित रहे |