दानगंज/संसद वाणी: चोलापुर विकास खण्ड क्षेत्र के नियारडीह मे मां बनस्पति देवी मंदिर प्रांगण में रबिवार को भरत मिलाप के शुभ अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में क्षेत्र व जनपद समेत आस पास के राष्ट्रीय स्तर के पहलवानों ने शिरकत की तथा अपना दमखम दिखाया।
नियारडीह बनस्पति माता मंदिर प्रांगण की मशहूर कुश्ती दंगल में अनुभवी पहलवान व उस्तादो का दंगल आयोजन कमेटी ने माल्यार्पण कर सम्मान किया।
दंगल की सबसे बड़ी कुश्ती ग्यारह हजार की हुई कुश्ती दंगल में उपस्थित मुख्य अतिथि सुभाष यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख चोलापुर दंगल आयोजनकर्ता पूर्व ग्राम प्रधान नियारडीह अनिल चौबे, सुनील चौबे, ग्राम प्रधान गुड्डू मौर्या, उस्ताद महेन्द्र सिंह, उस्ताद जगदम्बा पहलवान, रामू यादव पहलवान, रेफरी पहलवान अशोक यादव, संतोष यादव मुख्य रुप से उपस्थित रहे।