चोलापुर/संसद वाणी : पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के आदेशानुसार नवरात्रि दुर्गा पूजा,दशहरा त्योहार को सकुशल संपन्न कराए जाने एवं शांति व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत आज सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ डॉ अतुल अंजान त्रिपाठी के निर्देशानुसार चोलापुर थाना प्रभारी ईश्वर दयाल दुबे सभी क्षेत्रों में अपनी पैनी निगाह बनाये हुए है और सभी चौकी प्रभारियों को सख़्त निर्देशित की दशहरे का मेला शांति पूर्वक संपन्न हो और मूर्ति विसर्जन के सभी स्थानीय तालाब की जाकर निरिक्षण किया जाएं ताकि जहाँ पर माँ दुर्गा की मूर्ति विसर्जित होनी है वहां पर हर तालाब की अच्छे से साफ सफाई की जाएं |
वहीं पर दानगंज चौकी प्रभारी आदित्य सेन सिंह अपने क्षेत्र में खुद जा जाकर निरिक्षण किया और दानगंज बाजार में जों तालाब है जिसमे मूर्ति विसर्जन होने वाला है वहां पर खुद खड़े होकर साफ सफाई करवाई साथ हीं ब्लीचिंग पावडर का भी छिड़काव करवाया |आज दानगंज बाजार का मेला है वहां पर लगभग कई हजारों की संख्या में पब्लिक आती है और माँ दुर्गा का अंतिम दर्शन कर मेले व रामलीला का आनन्द उठाती स्थानीय प्रशासन की चप्पे चप्पे पर निगाहें बनी हुई और चौकी प्रभारी आदित्य सेन सिंह द्वारा मय फ़ोर्स के साथ फुट पेट्रोलिंग करते दिखे व थाना प्रभारी ईश्वर दयाल दूबे द्वारा भी चोलापुर क्षेत्र में पेट्रोलिंग किया जा रहा है ताकि चोर उच्चों से सावधान रहने की सलाह भी दी जा रहीं है |