बड़ागांव थाना परिषद में आज ग्राम प्रधान व क्षेत्र के चौकीदारों के बीच थाना प्रभारी ने की मीटिंग
वाराणसी/संसद वाणी : बड़ागांव थाना अधीक्षक अतुल कुमार सिंह के द्वारा आज थाने पर ग्राम प्रधान व चौकीदारों के बीच पीस कमेटी की मीटिंग हुआ संपन्न । जहां पर क्षेत्र में किसी भी प्रकार की समस्या को लेकर चर्चा की गईं प्रधान व चौकीदारों से थाना प्रभारी ने कहा कि बड़ागांव थाना की पुलिस फोर्स आप लोगों की सेवा में 24 घंटा उपलब्ध है | अगर कहीं पर कोई भी समस्या आती है तो डायरेक्ट हमारे सी यू जी नंबर पर संपर्क कर सकते है तत्काल आपकी समस्याओ निवारण किया जाएगा | थाना परिषद में आज फागिंग मशीन के द्वारा मच्छरों के रोगों से बचने के लिए छिड़काव करवाया गया | जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह की पैनी निगाह अपराधियों पर बनी हुई है | अपराधियों में भय का माहौल देखा जा रहा है |