गीता वितरण संकल्प यात्रा के तीसरे दिन लोगों ने की खूब सराहना

गाजीपुर/संसद वाणी : पद्मकुंज फाउंडेशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष राय ने बताया कि हर घर गीता महाभियान संकल्प यात्रा का गाज़ीपुर मे तीसरे दिन लोगों ने की खूब सराहना ।
यात्रा सुबह 9 बजे बालापुर से शुरु होकर रात्रि 6 बजे महेशपुर मे समाप्त हुई।महाभियान के तहत फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक त्रिलोकी नाथ राय, राष्ट्रीय प्रभारी विवेक राय, प्रदेश प्रवक्ता निर्भय सिंह चौहान एवं प्रदेश संयोजक सुनील राय की एक शिष्टाचार मुलाक़ात युवा समाजसेवी एवं विहिप के पदाधिकारी श्रीनारायण राय से हुई उन्होंने महाभियान की सफलता के लिए हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
इसी क्रम मे अमित राय तमलपुरा, राजाराम कुशवाहा आदिलाबाद, टुनटुन राय मसवनी एवं रामजी सिंह यादव महेशपुर से हुई।
और इन लोगों को गीता भेंट किया गया।
इन सभी लोगों ने फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे जनहित सेवाओं मे अपना पूरा योगदान देने का भरोसा दिलाया।
गीता वितरण कार्यक्रम मे शामिल होने वाले लोगों मे प्रमुख रूप से
शिवम् पाण्डेय, गुड्डू यादव, पप्पू, राजीव, प्रभात, अजय, समीर
इत्यादि के साथ अन्य बहुत सारे लोग मौजूद रहे ।
फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक त्रिलोकी नाथ राय ने बताया कि हर हर गीता महाभियान संकल्प यात्रा अनवरत जारी रहेगी। जल्दी ही उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले मे इस अभियान को पहुँचाने का प्रयास जारी है।

More From Author

रोटरी क्लब वाराणसी कबीर में गवर्नर विजिट सफलतापूर्वक संपन्न

अंबरीश सिंह “भोला” को पुत्र रत्न प्राप्ति होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फोन कर दी बधाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *