दानगंज/संसद वाणी : चोलापुर थाना क्षेत्र के दानगंज चौकी अंतगर्त एक गांव निवासनी नाबालिग लड़की को गांव के ही युवक द्वारा बहला फुसला कर भगा ले जाने के आरोप में चोलापुर पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दानगंज पुलिस चौकी अंतगर्त अपहृता नाबालिग लड़की के पिता ने चोलापुर थाने पर गांव के ही युवक के खिलाफ नामजद प्रार्थना पत्र दे लड़की सकुशल बरामद करने कि गुहार लगाई थी। ढेरही ग्राम निवासी अंकित गोंड़ उर्फ सोनु 20 वर्ष ने गांव के ही एक नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर भगा ले गया था।
दानगंज चौकी प्रभारी आदित्य सेन सिंह की सक्रियता से मंगलवार को मोहांव चौराहे से अभियुक्त कोगिरफ्तार करते हुए नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर लिया। वही चोलापुर पुलिस ने नाबालिग के अपहरणकर्ता युवक को विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेंज दिया।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टिम में दानगंज चौकी प्रभारी आदित्य सेन सिंह, का० देशनाथ सिंह, म॰ का० विमला सामिल रहे ।