दानगंज/संसद वाणी: वाराणसी आजमगढ़ मार्ग स्थित ढ़ेरही में नवनिर्मित टोल प्लाजा चालू होने व वाराणसी बॉडर से आज़मगढ़ बॉडर तक 16 किमी रोड नही बनाए बगैर ही टोल प्लाजा पर वसूली को लेकर विरोध जाता रहे जौनपुर जनपद के सैकड़ो किसानों समेत किसान नेता अजीत सिंह डोभी । वही बीते शुक्रवार को जनपद जौनपुर के एसडीएम सुनील कुमार भारती समेत नेशनल हाईवे के अधिकारी जितेन्द्र कुमार ,किसान नेता अजित सिंह डोभी ने ढ़ेरही टोल प्लाजा का निरीक्षण कर दानगंज बाजार में बने जगह-जगह जानलेवा गढ्डो को देख एसडीएम जौनपुर सुनील भारती ने नेशनल हाईवे के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए तुरंत सभी गढ्डो को पाट कर गड्ढा मुक्त रोड बनाने को कहा ।
उक्त बातों को नजर अंदाज करते हुए नेशनल हाईवे के अधिकारी व कर्मचारियों ने लापरवाही बरतते हुए गढ़ड़ा मुक्त रोड बनाने के नाम पर रविवार को दानगंज बाजार में बने गढ्डों को पाट सिर्फ महज कोरम पूर्ति किया है। किसान नेता अजीत सिंह डोभी किसानों किसानों के हक की लड़ाई लड़ रहे वह बाजार में बने जानलेवा गढ्डों को जौनपुर एसडीम को दिखाकर अवगत कराया उनके इस अथक प्रयास को भी नजर अंदाज कर दिया गया ।