स्मार्टफोन का वितरण छात्र-छात्राओं में किया गया

चोलापुर/संसद वाणी :थाना क्षेत्र के नियार कुरौली गांव में बुधवार को पं0 राम प्रवेश चौबे महाविद्यालय के सभागार में छात्र-छात्राओं को शासन द्वारा प्रदत स्मार्टफोन का वितरण कार्यकम सम्पन्न इस आयोजन शासन द्वारा प्रदत 178 स्मार्टफोन का वितरण किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी चोलापुर वाराणसी एडीओ अक्षय कुमार एवं बीटी सुजीत कुमार थे। अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के प्रबन्धक श्री सतीश चौबे, प्राचार्य डॉ पीके दूबे ने माल्यार्पण करके किया।

महाविद्यालय के प्रबन्धक सतीश चौबे ने बच्चों के शैक्षिक, सामाजिक ‘व आर्थिक विकास की आवश्यकता को समझाते हुए कहा की शिक्षा और तकनीक के द्वारा ही छात्र-छात्राओं का सर्वागींण विकास सम्भव है। प्राचार्य डॉ पीके दुबे ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यकम के समापन की घोषणा की। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे |

More From Author

संत सतुआ बाबा आश्रम पर कथा में सम्मिलित भक्त जनों आस पास के लोगों को स्वच्छता जागरुकता हेतु प्रेरित किया गया।

डीसीपी गोमती जोन नें की लोटा भंटा मेला की सुरक्षा व्यवस्था की जाँच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *