नायब तहसीलदार ने मौके पर पहुंच कर लिया जायजा।
चोलापुर/संसद वाणी : चोलापुर विकास खंड के बबियांव ग्राम सभा में अन्नपूर्णा भवन निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने विरोध किया।इस बाबत जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र भी पूर्व में दिया गया। जिस पर संज्ञान लेते हुए जिला पूर्ति अधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को मामले की जांच करने को लेकर निर्देशित किया। आपको बता दें कि सरकार द्वारा अन्नपूर्णा भवन का निर्माण करवाया जा रहा है जहां राशन वितरण किया जाएगा। राशनकार्ड धारकों को होने वाले असुविधा को देखते हुए सरकार द्वारा अन्नपूर्णा भवन निर्माण योजना चलाई जा रही है। ऐसे में बबियांव ग्राम सभा में निर्माण को लेकर विरोध नहीं बल्कि निर्माण के स्थान को लेकर ग्रामीणों द्वारा विरोध किया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा मांग की जा रही है कि वर्तमान में जिस स्थान पर निर्माण किया जा रहा है वह ग्राम सभा से दूर है जिस कारण घर की मुखिया महिलाओं को होने के कारण उनको राशन लेने के लिए काफी दूर जाना पड़ेगा। ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि ग्राम सभा में की सरकारी बंजर जमीन है जो खाली भी है| वही ग्रामीणों की मांग है की प्राथमिक पाठशाला गांव के जो मध्य में है उसके आस-पास बंजर की काफी जमीन खाली है उस जगह यह भवन बन सकता है|