चोलापुर/संसद वाणी : विकास खण्ड चोलापुर (कटारी)के पास बुधवार को शिक्षक द्वारा छात्रों की पिटाई कर दी गई जिसमें अदित्य कुमार,राज कन्नौजिया,सुमित कन्नौजिया घायल हो गए जानकारी के अनुसार कटारी स्थित दीप राज इंटर मीडिएट के अध्यापक द्वारा स्कूल देरी से पहुचने पर छात्रों की पिटाई कर दी गई जिसमें छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया, परिजनों का कहना है की विद्यालय पर लगे cctv कैमरे की जाँच भी की जाएं छात्र के परिजनों ने चोलापुर थाना पर तहरीर दे कर उचित कार्य वही की मांग की है।
