अंबे रानी की विदाई में भक्तों के नयनों से छलके आँशु, थिरके पांव

राधा कृष्ण दुर्गा पूजा समिति की ओर से निकाली गई शोभायात्रा, खूब उड़े अबीर-गुलाल

चोलापुर/संसद वाणी : थाना अंतर्गत दानगंज चौकी बाजार में सोमवार को मां दुर्गा के प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। इसके पूर्व पूजा समितियों की ओर से गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। नाचते गाते भक्त विसर्जन स्थलों पर पहुंचे और पूजा अर्चना कर देवी प्रतिमा को जल में प्रवाहित किया गया।विसर्जन के बाद जेपी लाँन में भंडारे का आयोजन किया गया, राधा कृष्ण दुर्गा पूजा समिति के द्वारा जिसमे हजारों की संख्या में भक्त गण उपस्थित होकर सभी नें प्रसाद को ग्रहण किया |इस दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहे।


पंडाल बनाकर उसमें माता दुर्गा, माता सरस्वती, माता लक्ष्मी, प्रथम पूज्य गणेश और कुमार कार्तिकेय की प्रतिमा स्थापित का तीन दिनों तक विधि विधान से पूजा की गई।चोलापुर थाना प्रभारी ईश्वर दयाल दूबे के निर्देशानुसार दानगंज चौकी प्रभारी आदित्य सिंह व टीम नें सकुशल विसर्जन संपन्न करवाया, शांति पूर्वक दशहरा व विसर्जन को शांति पूर्वक व विसर्जन स्थल का निरक्षण कर साफ सफाई करवाकर सभी माँ दुर्गा की मूर्ति को विसर्जित करवाया गया, दानगंज बाजार के सभी पंडाल के पदाधिकारियों द्वारा चौकी प्रभारी की इस बार नेक पहल की ढेर सारी बधाई दी |

More From Author

सभ्य समाज के निर्माण के लिए की प्रभु क़े लीलाओ का वर्णन अति आवश्यक है रत्नेश पाठक

वाराणसी के ब्लाक पिंडरा से आयुष्मान आरोग्य मंदिर गरथमा हुआ NQA’s सर्टिफाइड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *