राकेश वर्मा
आजमगढ़/संसद वाणी : माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट का बोर्ड परीक्षाफल संयुक्त रूप से मंगलवार को घोषित किया गया। चिल्ड्रेन हायर सेकेण्डरी स्कूल,हरवंशपुर आजमगढ़ का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। इण्टरमीडिएट के छात्र सुमित मौर्य ने 90.8% अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया। हर्ष प्रताप सिंह ने 89% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं राज आर्यन सिंह ने 87.0% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
हाईस्कूल में श्रेयांश यादव ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया। श्रेयस्कर सिंह ने 89.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं आयुष वर्मा व श्वेता गुप्ता ने 89.33 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। हाईस्कूल में 90 प्रतिशत से ऊपर 1 छात्र 85 प्रतिशत से ऊपर 10 छात्र 80 प्रतिशत से ऊपर 9 छात्र एवं 75 प्रतिशत से ऊपर 12 छात्र शेष 60 प्रतिशत से ऊपर अंक के साथ उत्तीर्ण हुए। इसी प्रकार इण्टरमीडिएट में 90 प्रतिशत से ऊपर 1 छात्र, 85 प्रतिशत से ऊपर 4 छात्र, 80 प्रतिशत से ऊपर 10 छात्र एवं 75 प्रतिशत से ऊपर 18 छात्र शेष 60 प्रतिशत से ऊपर अंक के साथ उत्तीर्ण हुए।
छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर उन्हें तथा उनके परिजनों को बधाई देते हुए विद्यालय के संस्थापक पं० बजरंग त्रिपाठी, प्रबन्धक डॉ० कृष्णमोहन त्रिपाठी, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद शुक्ल तथा प्रधानाचार्य करुणापति मिश्र ने उन्हें शुभकामनायें दीं तथा उनके उज्ज्यल भविष्य की कामना की।