राकेश वर्मा
आजमगढ़/संसद वाणी : लोक सभा का चुनाव यानी राष्ट्र की राजनीति का चुनाव और नेता लोगो की राजनीति की परीक्षा जिसमें एक लोक सभा सीट से केवल एक ही उत्तीर्ण होता है बाकी सब फैल। 2014 के चुनाव में लालगंज लोकसभा सीट से नीलम सोनकर चुनाव जीतकर संसद पहुंची लेकिन 2019 के चुनाव में जनता ने नकार दिया। इस बार के चुनाव में भाजपा ने फिर से नीलम सोनकर पर भरोसा कर चुनाव मैदान में उतारा है।

लोकसभा 2024 का चुनाव अपनी पूरी चढ़ान पर है और भाजपा के सभी प्रत्याशी योगी और मोदी के भरोसे मैदान में है। लालगंज की पूर्व सांसद व वर्तमान भाजपा प्रत्याशी नीलम सोनकर ने सबसे पहले योगी और मोदी के विकास के मुद्दे को अपना मुद्दा बताया। नीलम ने ये माना की लालगंज बहुत पिछड़ा और उपेक्षित रहा है, लेकिन 2014 में उनके जीतने के बाद सड़क, पेय जल, बिजली की व्यवस्था दुरुस्त हुई है। बड़ी बात ये रही कि मुस्लिमों को दूसरी सरकारे डरा के रखती थी लेकिन अब उनको समझ आ गया है कि हम भाजपा में ही सुरक्षित है। उनको जो दूसरी सरकारे भ्रम में डाले रहती थी अब वो भ्रम टूट गया है।

एक सवाल पर की लालगंज की वर्तमान सांसद जो BSP से थी वो अब भाजपा में आ गयी है पर नीलम ने कहा कि भाजपा के विचार से सभी प्रभावित हैं विपक्ष में बैठा व्यक्ति जब भाजपा के विचार को समझ जाता है तो वो भाजपा में आ जाता है। रोजगार के सवाल पर नीलम ने कहा कि पहले की सरकारों में रोजगार के ठेकेदार हुआ करते थे जो पैसा लेकर नौकरी दिलाते थे लेकिन हमारी सरकार में योग्य लोगों को नौकरी मिली और अन्य लोगों को प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध कराया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here