दानगंज/संसद वाणी: चोलापुर क्षेत्र के नियारडीह मे हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी गुरुवार को भगवान श्री राम की बारात निकाली गयी । जिसमें हाथी ,घोड़ा बैंड बाजा के साथ भव्य रूप से राम बारात निकाला गया । जिसमें मुख्य रूप से एसीपी सारनाथ डॉ अतुल अंजान त्रिपाठी चोलापुर थाना प्रभारी निरीक्षक ईश्वर दयाल दुबे,दानगंज चौकी इंचार्ज आदित्य सेन सिंह , अजगरा चौकी प्रभारी अभिषेक पाण्डेय ,रामलीला के प्रबंधक अनिल चौबे , अध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह , धीरज चौबे , महेश सिंह , धुपराज तिवारी सहित सैकड़ो लोग राम बारात में भागीदारी सुनिश्चित कर उपस्थित रहे रहा
