महिला के ऊपर स्प्रे छिड़क के किया लाखो की चोरी, स्प्रे गैंग से लोगो मे भय का माहौल

दानगंज/संसद वाणी : चोलापुर थाना क्षेत्र के अजगरा चौकी अंतर्गत स्थानीय गांव में मंगलवार की रात्रि में चोर प्रभाकर पाण्डेय के घर में पिछले हिस्से से दाखिल हुए और दरवाजा को खुलने के लिए थपथपाई जैसे ही दरवाजा प्रभाकर की पत्नी दीपिका ने खोला लाल टी शर्ट और गमछे से मुँह बाँधे दो लोगो ने स्प्रे छिड़क दिया जिसमें महिला बेहोश हो गई चोरों द्वारा अलमारी में रखे सोने चाँदी के आभूषण चुरा लिया जिनकी कीमत लाखो में बताई गई घर मे अंधेरा होने के नाते टार्च से जब अभिषेक ने देखा तो पूरे घर का सामान बिखरा हुआ था और जमीन पर दीपिका बेहोश पड़ी थी पुत्र अभिषेक ने परिवार वालो को घटना की जानकारी दी और उनको निजी चिकित्सालय लेकर गए जहाँ सुबह में होश में आयी सूचना पर पहुंची पुलिस और जासूसी कुतिया ने मौका मुआयना किया जहाँ जासूसी कुतिया कुछ दूर जा कर रुक गई।चोलापुर थाना पर प्रभाकर पाण्डेय ने तहरीर दिया है।

More From Author

मंडलीय/जिला चिकित्सालय में तैनात होमगार्ड की तबियत बिगड़ी, स्टेचर ना मिलने पर साथियों ने टांगकर इमरजेंसी में पहुंचाया

डंपी तिवारी(बाबा)के द्वारा जरूरतमंद दिव्यांग भाइयों,-बहनों को कंबल वितरण किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *