दानगंज/संसद वाणी : चोलापुर थाना क्षेत्र के अजगरा चौकी अंतर्गत स्थानीय गांव में मंगलवार की रात्रि में चोर प्रभाकर पाण्डेय के घर में पिछले हिस्से से दाखिल हुए और दरवाजा को खुलने के लिए थपथपाई जैसे ही दरवाजा प्रभाकर की पत्नी दीपिका ने खोला लाल टी शर्ट और गमछे से मुँह बाँधे दो लोगो ने स्प्रे छिड़क दिया जिसमें महिला बेहोश हो गई चोरों द्वारा अलमारी में रखे सोने चाँदी के आभूषण चुरा लिया जिनकी कीमत लाखो में बताई गई घर मे अंधेरा होने के नाते टार्च से जब अभिषेक ने देखा तो पूरे घर का सामान बिखरा हुआ था और जमीन पर दीपिका बेहोश पड़ी थी पुत्र अभिषेक ने परिवार वालो को घटना की जानकारी दी और उनको निजी चिकित्सालय लेकर गए जहाँ सुबह में होश में आयी सूचना पर पहुंची पुलिस और जासूसी कुतिया ने मौका मुआयना किया जहाँ जासूसी कुतिया कुछ दूर जा कर रुक गई।चोलापुर थाना पर प्रभाकर पाण्डेय ने तहरीर दिया है।
You May Also Like
Posted in
बड़ी खबर
तीन चोर चढे पुलिस के हत्थे
Posted by
Prahalad Pandey
Posted in
बड़ी खबर
जमीनी विवाद में धारदार हथियार से वार
Posted by
Vishwanath Singh