चोलापुर /संसद वाणी: चोलापुर थाना क्षेत्र में बढ़ रहा है अपराध दिनदहाड़े हुई लाखों की चोरी हौसला बुलंद चोरों ने मकान को बनाया निशाना दिन में ही खंगाल डाला मकान जानकारी के अनुसार बुधवार को ऋषिकेश पाठक पुत्र श्री नाथ पाठक ग्राम टिसौरा चोलापुर के मकान में दिन दहाड़े चोरों ने लाखों के आभूषण व नकदी चोरी कर लिया ऋषिकेश पाठक पूजा पाठ कराने गए थे उनकी पत्नी लगभग ग्यारह बजे खाना खाने के लिए दूसरे मकान पे गई हुई थी और वापस 3 बजे जब आयी तो चोरी की जानकारी हुई ताला टूटा देख सन्न रह गई

चोरी की घटना से पूरे परिवार में खलबली मच गई चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर रखे गए आभूषण व नकदी चूरा लिया जिसकी लिखित तहरीर चोलापुर थाना पर दिया गया मौके पर पहुँचे एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी ,चोलापुर थाना प्रभारी ईश्वर दयाल दुबे ने मौका मुआयना किया।चोलापुर थाना क्षेत्र में बढ़ रहा अपराध का ग्राफ नही रह गया है पुलिस का खौफ ।