व्यापारियों ने राजातालाब में आये दिन लग रहे जाम का जोर शोर से उठाया मुद्दा

वाराणसी/संसद वाणी : राजातालाब स्थानीय थाना परिसर में पुलिस के साथ व्यापारियों की बैठक का आयोजन राजातालाब एसीपी अजय कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में प्रमुख रूप से राजातालाब मे जाम का मुद्दा उठाया गया। सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने कहा कि राजातालाब चौराहे पर आटो चालकों के लिए अलग आटो स्टैंड और रेहड़ी पटरी पर व्यापार कर रहे व्यापारियों के लिए अलग वैंडिंग जोन बनाया जाये और राजमार्ग और सड़क पर बेतरतीब खड़े होने वाले वाहनों पर अंकुश लगाया जाए तभी जाम से मुक्ति संभव है, केवल चालान से समस्या का समाधान नहीं है, यहाँ का मुख्य बाजार आजादी के समय के बनें हुये हैं, तब से यहाँ की आबादी और वाहन कई गुना बढ़ गयीं हैं, कोई भी दुकानदार अतिक्रमण नहीं करना चाहता, बाजारों में जाम लगनें से व्यापार पर प्रतिकूल असर पड़ता है। सड़क किनारे लगी दुकानों की वजह से व्यापारियों को मजबूरन सामान आगे बढ़ाना पड़ता है। एक तरफ प्रशासन अतिक्रमण हटानें की बात करता है और दूसरी तरफ अंडरपास और पंचक्रोशी मार्ग स्थित सरकारी जमीन जलखाता पर अवैध पार्किंग हो रहा है जिस पर कोई ध्यान नहीं देता।
बैठक में समस्या को लेकर एक कमेटी का गठन किए जाने और रेलवे क्रासिंग पर जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए डिवाइडर सहित जक्खिनी और जमुआ जाने वाले मार्गों पर बैरियर लगाने के साथ ही पंचक्रोशी मार्ग पर दिन में सुबह 9 बजे से लेकर रात 8 बजे तक भारी वाहनों के लिए नो एंट्री का निर्णय लिया गया। जिसके बाद जाम के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी जाएगी। बाजार में शीत ऋतु में कोहरे का लाभ उठाकर चोरी करने वालो पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस गश्त और बढ़ाया जाएगा। इस दौरान थानाध्यक्ष अजीत वर्मा, चौकी प्रभारी विपिन पांडेय सहित ट्रैफिक पुलिस और क्षेत्र के कई गणमान्य व्यापारी और ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

More From Author

एलआईसी एजेंट संगठन के पूर्व अध्यक्ष की मौत पर शोक

मारपीट व लूट के मामले में आरोपी को मिली जमानत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *