दानगंज/संसद वाणी: मंगलवार को मां वनस्पति मंदिर नियारडीह मां गोमती के तट पर स्थित है पर भक्ति गीत संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमे मुख्य भक्ति गायिका शिवांगी सिंह जी के द्वारा एक से एक गाना प्रस्तुत किया गया
जिसमे मंदिर के पुजारी राम अवतार पांडेय, अखडा दास महराज जी , पंकज चौबे सुनिल चौबे राबिन सिंह मनीष सिंह कल्लू सिंह दादा जी धिरज चौबे राजन चौबे अनिल चौबे डायरेक्टर रामश्रय चौबे माइक्रोफाइनेंस कंपनी सहित और लोग उपस्थित हुए
