Unnao Viral Video: प्रिंसिपल ने टीचर के हाथ पर बुरी तरह से काट लिया. साथ ही उसे पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.

उत्तर प्रदेश के उन्नाव के एक सरकारी स्कूल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पूरा मामला जानकर आप समझ जाएंगे कि अभिभावक क्यों अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाना नहीं चाहते. मामला उन्नाव के बीघापुर के दादामऊ प्राथमिक विद्यालय का है. स्कूल की प्रिंसिपल बच्चों को पढ़ाने के बजाए स्कूल के किचेन में अपना फेशियल करा रही थीं.

इसी दौरान स्कूल की एक शिक्षिका अमन खान किचन में घुस गईं और उन्होंने प्रिंसिपल का वीडियो बना लिया. इस बात से स्कूल की प्रिंसिपल संगीता सिंह नाराज हो गई और फिर गुस्से में आकर वह अपनी सारी हद और मर्यादा भूल गईं.

प्रिंसिपल ने टीचर को बुरी तरह पीटा

उन्होंने अमन खान की बुरी तरह पिटाई कर दी. यही नहीं संगीता सिंह ने सहायक शिक्षिका अमन खान को दांतों से बुरी तरह काटकर जख्मी कर दिया. इस मारपीट में संगीता के सिर और माथे पर चोट आई है. वीडियो में उनके शरीर पर चोट के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं. 

खून से लथपथ सहायक शिक्षिका अमन खान ने प्रिंसिपल संगीता सिंह के खिलाफ बीघापुर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है. टीचर की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं उन्नाव पुलिस ने इस पूरे मामले को लेकर कहा कि तहरीर पर सुसंगत धाराों में मामला दर्ज कर लिया गया है और आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here