श्री काशी विश्वनाथ के अरघे में गिरे महिला-पुरुष, मंदिर की लाइव स्ट्रीमिंग में कैद हुआ वीडियो

वाराणसी/संसद वाणी : काशी विश्वनाथ मंदिर में सोमवार की शाम स्पर्श दर्शन के दौरान धक्का-मुक्की के कारण एक महिला और एक पुरुष गर्भगृह के अरघे में गिर पड़े। लाइव दर्शन से कैप्चर किए जाने के बाद यह वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में देखा जा सकता है कि स्पर्श दर्शन को लेकर एक महिला अरघे में गिर गई। उसके पीछे खड़ा पुरुष भी गिर पड़ा। पुरुष तो किसी तरह खुद अरघे से बाहर आ गया, लेकिन वहां खड़े अन्य भक्तों ने महिला को बाहर निकाला।
मंदिर में स्पर्श दर्शन के लिए जैसे ही भक्तों को भेजा जाने लगा तो भक्तों में पहले स्पर्श कर लेने की होड़ मच गई। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मंदिर का एक कर्मचारी लोगों को बार-बार धक्का देकर गर्भगृह से बाहर करने का प्रयास कर रहा है। इसमें वह कर्मचारी भी कई बार अरघे में गिरते-गिरते बचा।

वही गर्भ गृह की घटना के बाद मंदिर प्रशासन की तरफ से बताया गया की कल श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में सायंकालिन आरती सप्तऋषि व् श्रृंगार आरती के मध्य गर्भगृह के सफाई के वक़्त जब गर्भगृह का कपाट खोला गया तो श्रद्धालुओं/दर्शनार्थियों के एक साथ अत्यधिक संख्या में प्रवेश करने से गर्भगृह में भीड़ अधिक हो जाने के कारण दो श्रद्धालु असंतुलित होकर गिर गए, जिसका पूरा दृश्य श्री काशी विश्वनाथ धाम के लाइव प्रसारण में भी कैद हुआ है, जो अत्यन्त खेद का विषय है। इस प्रकरण में संबंधित दोषी कर्मचारियों/अधिकारियों को चिन्हित कर उन के विरुद्ध कार्यवाही की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है l
यह भी सूचित करना है कि श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर प्रशासन द्वारा लिए गए निर्णय के क्रम में अग्रिम आदेश तक बाबा के दर्शन अरघा लगा कर अथवा झांकी दर्शन से ही होंगे। उपरोक्तानुसार ही सभी श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन प्राप्त करेंगे।

More From Author

व्यापारी नेता ने माँ का कराया नेत्रदान

चोलापुर मे एक और पम्प कैनाल बनेगा- विधायक त्रिभुवन राम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *