दानगंज/संसद वाणी: विकास खण्ड चोलापुर के ग्राम सभा लालमन कोट (ढ़ेरही)में संचारी रोगों व मच्छरों से जनित रोगों से बचाव के लिए ग्राम प्रधान पति रामचन्द्र यादव ने गांव में फागिग मशीन से छिड़काव करवाया मौके पर सफाईकर्मी अशोक यादव,जयप्रकाश यादव, संतलाल यादव,अशोक कन्नौजिया, जमीदार यादव,अशोक यादव मौजूद रहे ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए छिड़काव की पूरे ग्राम सभा मे सराहना की गई।
