बरेका में अंतर्राष्‍ट्रीय महिला स्‍वास्‍थ्‍य दिवस पर कार्यशाला सम्‍पन्‍न

वाराणसी/संसद वाणी : केन्‍द्रीय चिकित्‍सालय, बरेका, वाराणसी के सभागार कक्ष में अंतर्राष्‍ट्रीय महिला स्‍वास्‍थ्‍य दिवस के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्‍भ करते हुये प्रमुख मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी बरेका डा० देवेश कुमार ने बताया कि महिलाओं के स्‍वास्‍थ्‍य विशेषतया यौन व प्रजनन स्‍वास्‍थ्‍य व उनके अधिकारों पर विशेष ध्‍यान देने की आवश्‍यकता है, ताकि पारिवारिक व सांस्‍कृतिक मूल्‍यों की रक्षा की जा सके।
इस अवसर पर वरिष्‍ठ शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्‍सक डा० एस.के. शर्मा ने बच्‍चों के यौन शोषण रोकथाम पर एवं शिुशु रोग विशेषज्ञ चिकित्‍सक डा० तन्‍मय आनन्‍द ने नवजात शिशु के स्‍वास्‍थ्‍य पर स्‍वास्‍थ्‍यपरक शिक्षा प्रदान किया। अस्थि रोग विशेषज्ञ चिकित्‍सक डा० अमित गुप्‍ता द्वारा महिलाओं में अस्थियों के मजबूत रख-रखाव व ऑस्टियोपोरासिस पर स्‍वास्‍थ्‍य परक व्‍याख्‍यान दिया। सहायक नर्सिंग अधिकारी गीता कुमारी चौधरी के द्वारा महिला स्‍वास्‍थ्‍य संरक्षण के विभिन्‍न पहलुओं पर व्‍याख्‍यान दिया गया। इसके अतिरिक्‍त सिप्‍ला कंपनी के प्रतिनिधि श्री सूर्चकांत त्रिपाठी व नीरज कुमार ने नवजात बच्‍चों के श्‍वसन संबंधी बीमारी में प्रयुक्‍त दवाओं के बारे में जानकारी दी ताकि चिकित्‍सक व पैरामेडिकल स्‍टाफ समुचित तरीके से आवश्‍यकतानुसार इसका प्रयोग कर सकें।
इस स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम में डा० मिन्‍हाज अहमद व.मं.चि.अ. के अतिरिक्‍त नर्सिंग स्‍टाफ अंजना टौड, कमला श्रीनिवासन, अंजू सिन्‍हा, पूर्णिमा कुमार, उषा जैसल, सीता सिंह, चंद्रकला राम, अहिल्‍या सिंह, प्रतिभा, अनिता चंद्रा, सुप्रिया राव, अंजलि श्रीवास्‍तव, उषा सिंह, धर्मेन्‍द्र सिंह के अलावा पैरामेडिकल स्‍टाफ व कार्यालय कर्मी लोकपति शुक्‍ला, अरूण कुमार मौर्या, एंटोनी सिंह, दिनेश कुमार बांदिल, राजेश कुमार, नाजरा बेगम, दलश्रृंगार, प्रशांतो, राकेश कुमार चौधरी, शकुंतला देवी, निर्मला देवी, उर्मिला देवी, फूला देवी, संजय कुमार ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इसके अतिरिक्‍त इस कार्यक्रम में लगभग 58 व्‍यक्तियों ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई एवं इस स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम का लाभ उठाया।

More From Author

आजमगढ़ से चुनाव ड्यूटी के लिए मऊ, गाजीपुर, बलिया के लिए रवाना हुए ढाई सौ की संख्या में बस समेत अन्य वाहन

370 को हटाने की क्षमता जिसके अंदर है, वही पीओके भी वापस लाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *