महेश यादव

चोलापुर/संसद वाणी: मां गायत्री एवं परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य एवं माता भगवती देवी शर्मा के विशेष कृपा एवं प्रेरणा से चोलापुर विकास खंड क्षेत्र में स्थित माँ गायत्री जनसेवा ट्रस्ट कुशही रजला नियार के प्रांगण में 151 कन्या पूजन उत्सव एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम चैत्र शुक्ल नवमी- दिनांक 17-4-2024 दिन बुधवार को शाम 4बजे धूमधाम से संपन्न हुआ। आपको बता दे की माँ गायत्री जनसेवा ट्रस्ट द्वारा रजला कुशही प्रांगण में माता गायत्री के मंदिर का निर्माण कार्य जारी है।

समय-समय पर ट्रस्ट द्वारा गरीबों में कंबल वितरण, गरीबों का मदद करना, सहित अन्य कई कार्य किया जा रहे हैं आगामी समय में मंदिर निर्माण के बाद ट्रस्ट द्वारा नित्य यज्ञ, पूजा पाठ हवन व सामाजिक सदकार्य के साथ समाज में सनातन धर्म एवं सनातन संस्कृति को स्थापित करना व गायत्री परिवार के द्वारा जन्मदिन संस्कार, शादी की सालगिरह संस्कार संपादित करने के लिए लोगों को प्रेरित करना।

कन्या पूजन समारोह के मौके पर त्रिमूर्ति हॉस्पिटल के निदेशक डॉ राम मूर्ति सिंह, समाजसेवी एवं भाजपा नेता अनिल मिश्रा उर्फ बबलू मिश्रा, संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर गौरी शंकर दुबे, कार्यक्रम के व्यवस्थापक संजय चौधरी, डॉ प्रमोद यादव, डॉ युवराज सिंह, अनकेश यादव (मैनेजर), पूर्व विधायक राजित यादव की पुत्र वधु, मनोज चौबे, आनंद दुबे, अंजनी चौबे उर्फ़ छोटू बाबा, विशाल चौबे, किशन प्रजापति, राजू निषाद सहित क्षेत्र के सैकड़ो अन्य लोग उपस्थित थे। डॉ राममूर्ति सिंह ने माँ गायत्री जनसेवा ट्रस्ट में एक धर्मशाला बनवाने का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here