दीपक कुमार सिंह
चोलापुर/संसद वाणी
: थाना क्षेत्र की गोसाईपुर चौकी अंतर्गत ग्राम सभा नेहिया में गैस सिलेंडर फटने से गुमटी में लगी आग, गुमटी में रखे लाखों के सामान जलकर खाक,

मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गोसाईपुर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम सभा नेहिया में आज दोपहर में अचानक से कौशल कुमार पुत्र काशी नाथ राम के गोमची में रखें गैस सिलेंडर में गैस रिसाव होने के कारण आग लग गई और आग धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर पूरे गोमची को अपने बस में कर लिया जब तक आस पास के ग्रामीण समझ पाते तब तक तेज धमाके के साथ गोमती के परखच्चे उड़ गए और गोमची में लगा आग चारों तरफ बिखर गया उसके बाद ग्रामीणों के द्वारा पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया गया और गोमती में रखें सारे सामान जलकर राख हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here