जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण मिश्र ने किया प्रशिक्षण का निरीक्षण
प्रशिक्षण में अनुपस्थित कार्मिकों को 6 मई को करना होगा प्रशिक्षण अन्यथा होगी एफआईआर दर्ज।
राजेश गुप्ता
मऊ/संसद वाणी : जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण मिश्र द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराने हेतु लगाए गए पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारी प्रथम के दो दिवसीय प्रशिक्षण का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण में निर्वाचन से संबंधित जो भी बातें बतायीं जा रही हैं, उनको गंभीरता पूर्वक समझें क्योंकि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जो दिशा निर्देश जारी किए गए हैं उनके अनुसार ही निर्वाचन संपन्न कराया जाना है। उन्होंने छोटी-छोटी बातों को भी गंभीरता से समझने को कहा जिससे मतदान के दिन किसी प्रकार की गंभीर समस्या उत्पन्न न हो और चुनाव सकुशल सम्पन्न कराया जा सके।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रत्येक प्रशिक्षण कक्षों का निरीक्षण किया गया तथा प्रशिक्षण ले रहे कार्मिकों को निर्देश दिए गए कि ईवीएम मशीन के बारे में विशेष ध्यान देकर इसके सभी भागों के बारे में जानकारी लें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण ले रहे कार्मिकों से प्रशिक्षण की जानकारी ली, जिसमें कार्मिकों से मॉक पोल, एम.पी.एस. ऐप तथा मतदान की प्रक्रिया के बारे में पूछे गए सवालों का सही उत्तर देने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त की। प्रशिक्षण का कार्य संपन्न कराए जाने हेतु ईवीएम मास्टर ट्रेनर 55, जनरल मास्टर ट्रेनर 46, सेक्टर मजिस्ट्रेट 78 एवं कंप्यूटर ऑपरेटर 60 लगाये गए थे। आज पूर्वाह्न 10:00 बजे से 01:00 बजे तक प्रथम पाली में 1225 कार्मिकों में से 24 एवम् अपराह्न 02:00 बजे से 05:00 बजे तक द्वितीय पाली में 789 कार्मिकों में से 42, इस तरह से कुल दोनों पालियों में 66 कार्मिक अनुपस्थित रहे। आज दूसरे दिन के प्रशिक्षण में कुल 2014 कर्मिकों में से 1948 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। सहायक प्रभारी अधिकारी कार्मिक उमेश चंद्र तिवारी ने बताया कि अनुपस्थित कार्मिक दिनांक 06 मई 2024 को लिटिल फ्लावर चिल्ड्रन स्कूल मऊ में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। अन्यथा की स्थिति में उनके विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के अंतर्गत एफ.आई.आर दर्ज करा दी जाएगी,जिसके जिम्मेदार अनुपस्थित कार्मिक स्वयं होंगे।
निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यप्रिय सिंह, जिला विकास अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी कार्मिक उमेश चन्द्र तिवारी, साहित्य निकष सिंह एवं परियोजना निदेशक/नोडल प्रभारी अधिकारी पोस्टल वैलेट राम बाबू त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।