सुशील चौरसिया
रोहनिया/संसद वाणी : स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहनसराय पुलिस चौकी अंतर्गत मोहन सराय हाईवे के किनारे स्थित फल विक्रेता हुबलाल गुप्ता के मकान में बुधवार की शाम को आग लगने से घर में रखें भूसा,फल, फ्रिज, कूलर सहित लगभग हजारों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। इसके अलावा एक गाय का बच्चा भी चपेट में आ गया।
Gt४मकान के पिछवाड़े स्थित कमरे में लगी आग को ग्रामीणों ने देखकर घर वालों को बताया इसके बाद घर वालों ने समरसेबल की सहायता से पानी डालकर आग पर काबू पाया। सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंची तब तक घरवालों तथा स्थानीय लोगों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया था। जिसके दौरान हुबलाल गुप्ता ने बताया कि आग लगने के कारण कोई स्पष्ट नहीं हो पाया।