प्रहलाद पाण्डेय
वाराणसी/संसद वाणी : लंका थाना पुलिस ने मुखबिर कि सूचना पर गढ़वाघाट आश्रम के पीछे से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जिसके पास से 315 बोर का देशी तमंचा और जिन्दा कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ कर समुचित धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है पकड़ा गया अभियुक्त आशुतोष द्विवेदी उर्फ़ पंडित उर्फ़ रीवा उम्र 22 वर्ष पुत्र ज्ञानेंद्र द्विवेदी रीवा मध्यप्रदेश का रहने वाला है और वाराणसी मे लंका थाना अंतर्गत मलहिया, रमना मे रहता है।
गिरफ्तार अभियुक्त असलहा तस्कर है जो बिहार से 3000 रूपए मे देशी तमंचा खरीद कर लाता है और वाराणसी मे उसको 6000 से 7000 रूपए मे ग्राहक पकड़ कर बेच देता था।गिरफ्तार अभियुक्त का पुराना आपराधिक इतिहास भी है।इसके पहले भी जेल जा चूका है और शातिर अपराधी है।गिरफ्तार करने वाली टीम मे लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा, रमना चौकी प्रभारी अश्वनी कुमार राय, का0 आशीष तिवारी, का0 हृदय कुमार आदि रहे।